"पेट सफा हर रोग दफा"बेहतर हाजमें के लिए घर पर बनाएं स्वादिष्ट चूर्ण,

मंत्र आयुर्वेद के इस पेज पर आपका स्वागत है, 

https://youtu.be/JJvYCT2EuzY

 पेट सफा हर रोग दफा आज का मुख्य विषय है, 

 आयुर्वेद में हमारे ऋषि मुनि जंगलों में रहकर हमारी सेहत के लिए नई नई खोज करते थे, जो कि आज वैज्ञानिक उन्हीं खोजी खोज को अपने स्तर से एक्सपेरिमेंट करके आधुनिक विज्ञान का रूप देकर महान बनने की कोशिश करते हैं, जिन रहस्यों को हमारे ऋषि-मुनियों ने अपने ध्यान और अनुभव के आधार पर वेदों में दर्ज की है, आज वही वेद पुराण चोरी करके पाश्चात्य लोग हमें हमारा ही लॉलीपॉप पकड़ा रहे हैं, और हम सब उनका लॉलीपॉप समझकर अच्छे दाम देकर उन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनकी कीमत ₹20 है उन पर ₹100 लिए जाते हैं, 
 आइए जानते हैं पेट सफा तो सब रोग दफा का यह फॉर्मूला, 
 यह फार्मूला आपने एक बार इस्तेमाल कर लिया तो जीवन भर आप मुझे याद रखने वाले हैं कि इतना जबरदस्त फॉर्मूला मंत्र आयुर्वेद पेज़ पर मिला, 

        "चूर्ण बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री"

........।....सोंठ 20 ग्राम 

......धनिया 40 ग्राम 

.........काला नमक 20ग्राम 

..........सेंधा नमक 20 ग्राम 

.........मिश्री 200 ग्राम 

..............निम्बू सत 20ग्राम 

...........आंवला पाउडर 20ग्राम 

............जीरा 15 ग्राम 

.........अजवाइन 15 ग्राम 

..........हरण (हर्रे) 10 ग्राम 

 चूर्ण बनाने की विधि




 सबसे पहले जीरा, अजवाइन, धनिया, और छोटी हरण को अलग-अलग गर्म तवे पर या कड़ाही में हल्की आंच पर भून लेंगें, अब अच्छी तरह भूनने के बाद, अब इन चारों को पीस लें
 इसके बाद सूखे आंवले के चूर्ण और सूट के चूड़ों को अच्छी तरह मिला लें मिश्री को भी पीसकर रख लें, आप सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर रख लें, बेहतर पाचन के लिए स्वादिष्ट चूर्ण तैयार है, अब इस चूर्ण को कांच के किसी एयर टाइट कंटेनर में भर कर रख लें, अब हाजमी और गैस के लिए घर पर बनाए गए इस चूर्ण का सेवन आप पेट की किसी भी समस्या में कर सकते हैं, रोज खाना खाने के 15:20 मिनट बाद एक छोटा चम्मच और थोड़े से गुनगुने पानी से पी ले, यह चूर्ण आपके पाचन तंत्र को एक्टिवेट करके आपके मेटाबॉलिज्म को बेहतर करेगा, 
मुझे विश्वास है कि मेरे द्वारा बताया गया यह फार्मूला आपको पसंद आएगा
rammilan75@gmail.com


Comments

Popular posts from this blog

बिना दवाई, "करें अपने पेट की सफाई"

महिला पुरुष शारीरिक कमजोरी 101% सफल घरेलु इलाज

"घरेलू डॉक्टर" स्वप्नदोष नपुंसकता तथा शीघ्र पतन का कारण और निवारण